लुधियाना । पंजाब के लुधियाना जिले में एक युवती के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दरअसल जस्सियां रोड की एक युवती अपनी मां से रूठ कर गांव जाने के रेलवे स्टेशन लिए पहुंच गई।

युवती से रेप करने वाले दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
स्टेशन के बाहर उसे दो अज्ञात बाइक सवार युवक मिले, जिन्होंने उसे बहला-फुसला उसके घर छोड़ने की बात कही। युवती को दोनों आरोपी ताजपुर रोड रामदास नगर मोहल्ले में बने एक कमरे में ले गए। जहां उसके साथ मारपीट की। चाकू की नोक पर बदमाशों ने बारी-बारी उसके साथ रेप किया। युवती को दोनों आरोपी कमरे में छोड़ कर भाग गए।
मां से लड़कर आई रेलवे स्टेशन
जानकारी देते हुए ACP सुमित सूद ने कहा कि युवती की पुलिस को शिकायत मिली है। उसने बताया कि वह थाना डिवीजन नंबर 7 के ही एक इलाके में रहती है। उसके पिता की करीब 5 साल पहले मौत हो चुकी है। उसके मामा और उनका बेटा मां-बेटी का पालन-पोषण करते है।
कई बार युवती की उसकी मां के साथ किसी ना किसी बात को लेकर अनबन हो जाती है। युवती मुताबिक 24 जुलाई को उसकी मां के साथ इस बात को लेकर लड़ाई हो गई कि वह सारा दिन फोन चलाती रहती है। मां से रूठ कर वह रात 10.30 बजे रेलवे स्टेशन पर गई, ताकि वह यूपी के बनारस जिले में स्थित अपने गांव चली जाए। वह रेलवे स्टेशन के बाहर अकेली खड़ी थी।
घर छोड़ने का बहाना बनाकर कमरे में ले जा किया रेप
तभी दो बाइक सवार युवक उसके पास आए। रात करीब 12.30 बजे उन्होंने कहा कि अभी कोई ट्रेन बनारस जाने वाली नहीं है। दोनों युवकों ने कहा कि वह उसे उसके घर छोड़ देंगे। युवती मुताबिक वह उनकी बातों में आ गई और उनके साथ बाइक पर बैठ गई। दोनों युवक उसे ताजपुर रोड स्थित रामदास नगर के एक कमरे में ले गए। जहां दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। बारी-बारी दोनों ने उसके साथ जबरी शारीरिक संबंध बनाए।
युवती के मुताबिक वह दोनों युवकों का नाम नहीं जानती लेकिन यदि वह सामने आ जाए तो उन्हें पहचान लेगी। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अजय कुमार और करन सहोता के रूप में हुई है। आरोपियों की पिछला कोई आपराधिक रिकार्ड अभी तक सामने नहीं आया है।


