कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कनाडा के संसद में भारत के खिलाफ बड़ा आरोप,कहा- ‘खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत पर शक’

नई दिल्ली. भारत और कनाडा के रिश्तों में दिन ब दिन खटास बढ़ती जा रही है. इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आतंकवादी संगठन खालिस्तानी टाइगर फोर्स के प्रमुख आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने कनाडा समाचार चैनल सीबीसी के हवाले से बताया है कि जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच कनेक्शन की जांच करने में जुटी हुई हैं. राजधानी ओटावा में हाउस ऑफ कॉमन्स को संबोधित करते हुए जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कहा, ‘कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और निज्जर की हत्या के बीच संभावित कड़ी के आरोपों की तेजी से जांच कर रही हैं.’

भारतीय राजनयिक को किया गया निष्कासित

वहीं ट्रूडो के इस दावे के कुछ घंटों बाद कनाडा ने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित भी कर दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अल जजीरा के हवाले से बताया कि कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने बताया कि उनकी सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया है

Share This Article
Leave a comment