“अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा: बीजेपी पर हमला, किसानों का कर्ज माफ करेंगे”

अखंड केसरी ब्यूरो :- “अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा: सरकारी वादों पर सवाल, किसानों का कर्ज माफ करने का वादा”

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज अकबरपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। यादव ने वादा किया कि सरकार में आने पर वह किसानों का कर्ज माफ करेंगे और नौजवानों को पक्की नौकरी दिलवाएंगे।

इस मौके पर अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले-दूसरे चरण के मतदान के बाद बीजेपी की भाषा बदल गई है। उनका तीसरे चरण में मैनपुरी सहित उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीट पर मंगलवार को वोटिंग हो रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले-दूसरे चरण में जिस तरह से बीजेपी के खिलाफ मतदान हुआ है, वह सरकार के पलटने की शुरुआत है।

Share This Article
Leave a comment