जमानत याचिका रद्द किये जाने पर आम आदमी पार्टी के नेता न्यायालय के फैसले से असहमत

अखंड केसरी ब्यूरो :- दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा आज जमानत याचिका रद्द किये जाने पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा है कि वह न्यायालय के फैसले से असहमत हैं। आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को देखे बिना ही उस पर रोक लगा दी।

https://x.com/AamAadmiParty/status/1805567868362228191

वहीं, पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि कथित आबकारी नीति घोटाला फर्जी है, जो भाजपा की एक सुनियोजित साजिश है। उन्होंने कहा है कि पार्टी की कानूनी टीम आगे के निर्णयों पर चर्चा कर रही है।

Share This Article
Leave a comment