अमृतसर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान हथियार सहित पकड़ा गया एक यात्री, कुआलालंपुर की फ्लाइट पर होना था सवार

अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री हथियार सहित पहुंचा गया। यात्री की कुआलालंपुर की फ्लाइट थी। सीआईएसएफ के जवानों ने उसकी तलाशी ली तो वे भी हैरान रह गए।

अमृतसर/संवाद न्यूज एजेंसी

पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर एक यात्री हथियार के साथ पकड़ा गया है। अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वीरवार को पहुंचे एक यात्री से चेकिंग के दौरान 12 कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके बाद तुरंत सीआईएसएफ ने यात्री को पकड़ लिया और उसे थाना एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी का नाम जगतार सिंह ढिल्लों है और वह कुआलालंपुर जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

आरोपी ने फ्लाइट संख्या एके-493 से अमृतसर से कुआलालंपुर जाना था। इसी के तहत वह वीरवार दोपहर को एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट पहुंचने पर सीआईएसएफ की ओर से उसकी तलाशी ली गई और साथ ही सामान को चेक किया। सामान में कुछ संदिग्ध होने की आशंका हुई। इसके तुरंत बाद पूरे सामान को खोलकर चेक किया गया तो 12 गोलियां बरामद हुईं।
सीआईएसएफ की टीम ने उसे हिरासत में लेकर थाना एयरपोर्ट की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जांच कर रही है कि आखिरकार यह गोलियां आरोपी यात्री की ओर से कहां से और कैसे लाई गई हैं। यह भी जांच की जा रही है कि से गोलियां लाइसेंसी पिस्तौल की हैं या फिर किसी अन्य कारण से वह अपने साथ लेकर जा रहा था।

पिस्टल, मैगजीन व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

इधर, जिला देहाती पुलिस ने दो आरोपयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्टल व कारतूस बरामद किए है। आरोपियों के नाम गुरतेज सिंह निवासी गांव गग्गडमल और सुरजीत सिंह निवासी झंडेर है। इन आरोपियों से पुलिस ने 30 बोर के पिस्टल दो पिस्टल, पांच मैग्जीन और 20 कारतूस बरामद किए है। इसके अलावा आरोपी जिस बाइक पर सवार थे। उसे भी कब्जे में ले लिया है। दोनों के खिलाफ थाना कंबो में केस दर्ज किया गया है।

Share This Article
Leave a comment