Here’s footage of the Tesla Cybertruck exploding in front of Trump’s hotel in Las Vegas, Nevada today. Hope everyone is safe! pic.twitter.com/kdO8N4XTLl
Tesla Cybertruck Explosion: लास वेगस के ट्रंप होटल के पास टेस्ला साइबरट्रक धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया।CCTV फुटेज में क्या नजर आया?कार में मिली विस्फोटक सामग्री एलन मस्क ने इसे बताया आतंकवादी हमला FBI की जॉइंट टेररिज्म टास्क फोर्स कर रही जांचबाइडेन ने इस धमाके को लेकर क्या कहा? आतंकवादी कनेक्शन की आशंका
— Harry Sisson (@harryjsisson) January 1, 2025
Tesla Cybertruck Explosion: लास वेगस के ट्रंप होटल के पास टेस्ला साइबरट्रक धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया।
लास वेगस के ट्रंप होटल के पास टेस्ला साइबरट्रक में धमाके ने सबको चौंका दिया। धमाका इतना जोरदार था कि इसके झटके दूर-दूर तक महसूस किए गए। यह हादसा ऐसे वक्त हुआ जब अमेरिका पहले ही कई हमलों से डरा हुआ था। इस धमाके का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। इसके चंद मिनट बाद ही आतिशबाजी होने लगी। इस हादसे में साइबरट्रक के पास खड़े एक शख्स की मौत हो गई।
CCTV फुटेज में क्या नजर आया?
CCTV फुटेज में ट्रक के पास एक आदमी नजर आ रहा है। यह शख्स साइबरट्रक से करीब 15 फीट की दूरी पर अपने सामान के साथ खड़ा था। धमाका इतना भीषण था कि ट्रक के पास खड़ा शख्स कई फीट ऊपर उछल गया। धमाका लास वेगास में अमेरिकी समयानुसार सुबह 8:40 बजे हुआ। यह विस्फोट ट्रंप होटल के बाहर हुआ। धमाके के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे।
कार में मिली विस्फोटक सामग्री
धमाके के बाद पुलिस ने जांच में पाया कि ट्रक में पटाखे, गैस टैंक और कैम्प फ्यूल मौजूद थे। इन चीजों की मदद से ही इलेक्ट्रिक कार में ब्लास्ट को अंजाम दिया। पुलिस ने ट्रक के जलने के बाद चारकोल से भरे गैस कैनिस्टर और पटाखे बरामद किए। धमाके के कारण आसपास के कई लोग घायल हुए हैं। धमाके में घायल सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एलन मस्क ने इसे बताया आतंकवादी हमला
टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने इस धमाके को ‘आतंकवादी हमला’ करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मूर्खों ने ब्लास्ट के लिए गलत गाड़ी चुन ली। साइबरट्रक की डिजाइन ने धमाके के असर को कम कर दिया किया और इसे ऊपर की तरफ मोड़ दिया। इस वजह से होटल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। यहां तक कि होटल के कांच से बने दरवाजे भी सुरक्षित रहे।”
FBI की जॉइंट टेररिज्म टास्क फोर्स कर रही जांच
FBI की जॉइंट टेररिज्म टास्क फोर्स इस घटना की जांच कर रही है। धमाका उस समय हुआ जब कुछ घंटे पहले न्यू ऑरलिन्स में ट्रक हमले में 15 लोग मारे गए थे। यह दोनों ट्रक Turo नामक एक कार रेंटिंग कंपनी से किराए पर लिए गए थे। पुलिस इन दोनों घटनाओं के बीच किसी संभावित संबंध की जांच कर रही है। एफबीआई के अफसर यह जानने की कोशिशों में जुटी हैं कि कहीं साइबरट्रक धमाका कोई आतंकी हमला तो नहीं था।
बाइडेन ने इस धमाके को लेकर क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लास वेगस में टेस्ला साइबरट्रक धमाके को लेकर चिंता जताई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह एक गंभीर सुरक्षा चुनौती है। यह घटना देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चेतावनी है। बाइडेन ने कहा कि ऐसे आतंकवादी हमले देश की सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। बाइडेन ने FBI और दूसरी जांच एजेंसियों को इस धमाके की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए हैं।बाइडेन ने कहा कि जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। साथ ही, बाइडेन ने कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए अपनी सुरक्षा रणनीतियों को और मजबूत करेगी।
आतंकवादी कनेक्शन की आशंका
वहीं, न्यू ऑरलिन्स में हुए हमले को लेकर एफबीआई ने कई खुलासे किए हैं। एफबीआई के मुताबिक हमलवार की पहचान शमसुद्दीन जब्बार के तौर पर किया गया है। वह अमेरिका सेना में भी सेवाएं दे चुका था। उसकी गाड़ी से सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी संगठन ISIS का झंडा मिला है। ऐसे में एफबीआई न्यू ऑरलिन्स की घटना को आतंकी घटना मानते हुए जांच शुरू कर दी है।