दीवानगी : विराट कोहली और RCB के फैंस के बीच जबरदस्त दीवानगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Virat Kohli: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के लिए गजब की दीवानगी देखी जा रही है । अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Virat Kohli Fans Viral Video: विराट कोहली की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। इस खिलाड़ी के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। अब आईपीएल (IPL) शुरू होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली के लिए फैंस के बीच गजब की दीवानगी देखी जा रही है। इस वीडियो को मनोहर मरप्पा नामक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो देखने के बाद कह रहे हैं कि विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के लिए फैंस के बीच जबरदस्त दीवानगी है।

सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु फैंस का वीडियो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ईडेन गार्डेन्स में विराट कोहली करेंगे रनों की बारिश!

बताते चलें कि आज ईडेन गार्डेन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच के दौरान फैंस की निगाहें विराट कोहली पर रहेंगी. आंकड़े बताते हैं कि कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में विराट कोहली ने खूब रन बनाए हैं। अब तक ईडेन गार्डेन्स में विराट कोहली ने 13 मैच खेले हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 12 मैच शामिल है। ईडेन गार्डेन्स कोलकाता में विराट कोहली ने 37.10 की एवरेज और 130.18 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली ने 12 मैचों में 38.44 की एवरेज से 346 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक के अलावा 1 फिफ्टी शामिल है।

Share This Article
Leave a comment