अब्दुल्ला आज़म जेल से 16 महीने 7 दिन बाद रिहा

DELHI February 2:- आज पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म को 16 महीने 7 दिन कैद के बाद हरदोई जेल से रिहा किया गया है। अब्दुल्ला आज़म समर्थकों के काफिले के साथ रामपुर पहुंचे। पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को दो जन्म प्रमाणपत्र के मुकदमे में 18 अक्टूबर 2023 को अदालत ने 7 साल की कैद की सजा सुनाई थी। तब से वह हरदोई जेल में बंद थे। 16 महीने 7 दिन बाद अब उनको जेल से आज रिहा किया गया है। उन्हें सभी मुकदमों में जमानत मिल चुकी है। बीती 18 फरवरी को कस्टोडियन के मुकदमे में भी अब्दुल्ला आज़म को रामपुर कोर्ट से बेल मिल चुकी है। कोर्ट ने रिलीज ऑर्डर पर हरदोई जेल से उन्हें रिहा किया गया है।वह काफिले के साथ अपने घर रामपुर पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Share This Article
Leave a comment