महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान पर सीएम योगी की कड़ी नजर, वार रूम से कर रहे पल-पल की मॉनिटरिंग

DELHI AIR:-माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ में चल रहे स्नान पर्व की निगरानी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। सीएम योगी सुबह 4 बजे से ही लखनऊ स्थित वार रूम में मौजूद हैं और महाकुंभ की हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। उनके साथ डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हैं। मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। CCTV कैमरों के जरिए कुंभ क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और स्नान घाटों की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा में कोई कमी न रहे। संगम तट पर उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है ताकि कुंभ क्षेत्र में सुचारू व्यवस्था बनी रहे। सीएम योगी के इस विशेष मॉनिटरिंग अभियान से स्पष्ट है कि सरकार महाकुंभ को पूरी तरह सुरक्षित, सुव्यवस्थित और भक्तों के लिए सहज बनाने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Share This Article
Leave a comment