डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक और उससे जुड़े कुछ पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पशल सेल ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज करते हुए मंगलवार तड़के उनके घरों पर छापेमारी

नई दिल्लीः न्यूज क्लिक की फंडिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने पहले छापेमारी की थी. इसके बाद ईडी द्वारा कुछ इनपुट शेयर किए जाने के बाद स्पेशल सेल द्वारा यह छापेमारी की गई. न्यूज क्लिक पर अमेरिकी नागरिक नेविल रॉय सिंघम से 38 करोड़ रुपये लेने और चीन के पक्ष में प्रायोजित खबरें चलाने का आरोप है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस मामले में जिन पत्रकारों के घर छापेमारी की गई, उनमें औनिंद्यो चक्रवर्ती, अभिसार शर्मा, सोहेल हाशमी, भाषा सिंह, प्रबीर पुरकायस्थ और उर्मिलेश शामिल हैं. इन पर भारत विरोधी गतिविधियों के लिए धन स्वीकार करने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में स्पेशल सेल की तलाश जारी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रेड के दौरान लैपटॉप, कंप्यूटर, हार्डडिस्क और मोबाइल जब्त किए गए हैं

Share This Article
Leave a comment