अखंड केसरी ब्यूरो :- वाशिंगटन डीसी के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भीषण हवाई दुर्घटना में एक यात्री विमान और अमेरिकी सेना के एक हेलीकॉप्टर की टक्कर हो गई, जिसके बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। यह दुर्घटना बुधवार को उस समय हुई जब ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ का यात्री विमान हवाई अड्डे पर लैंड करने की प्रक्रिया में था। विमान में कुल 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। टक्कर के बाद विमान और हेलीकॉप्टर के मलबे का कुछ हिस्सा निकटवर्ती पोटोमैक नदी में जा गिरा, जिसके चलते बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों के अनुसार, अब तक 18 शवों के बरामद होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोगों के लापता होने की खबर है। अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के हेलीकॉप्टर और बचाव नौकाएं लगातार जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटी हैं। इस अभियान में यूएस पार्क पुलिस, डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग, अमेरिकी सेना सहित कई एजेंसियां शामिल हैं। घटनास्थल पर कई फायरबोट्स को भी तैनात किया गया है, ताकि पानी में तलाशी अभियान को तेज किया जा सके। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सैन्य हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान पर था और इसी दौरान यह टक्कर हुई। इस भयावह घटना के बाद रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी प्रकार की उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है और प्रशासन द्वारा हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जबकि इस त्रासदी में जीवित बचे लोगों को जल्द से जल्द बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
https://x.com/NewsGirlGwen/status/1765219481201033269?t=zWihkuFFIwLfASILKa6axQ&s=19


