अखंड केसरी ब्यूरो:-प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है। सुबह से ही कल्पवासियों के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं कल शाम तक तक महाकुंभ क्षेत्र में 8 करोड़ 80 लाख से अधिक लोगों ने पहुंच कर संगम में स्नान किया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस दिवस के साथ ही मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी अमृत स्नान को देखते हुए प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन और संचार व्यवस्था सुदृढ करने का निर्देश दिए हैं।


