संभल हिंसा मामले में सर्च अभियान जारी, फॉरेंसिक टीम को मिले अहम सबूत

अखंड केसरी ब्यूरो :-संभल में हाल ही में हुई हिंसा के बाद पुलिस का सर्च अभियान तीसरे दिन भी जारी है। इस दौरान फॉरेंसिक टीम को कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली दरवाजा इलाके में सर्च अभियान चलाया, जहां टीम को पाकिस्तान और अमेरिका में निर्मित कारतूस मिलने की जानकारी मिली थी। तीसरे दिन की तलाशी के दौरान टीम को 7.62 एमएम का एक खोखा, तीन कारतूस और 12 बोर के दो मिस फायर कारतूस बरामद हुए हैं। इन सबूतों ने मामले को और गंभीर बना दिया है, जिससे हिंसा के पीछे की साजिश और अपराधियों के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम फिलहाल इलाके में गहन जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम भी जारी है। पुलिस का कहना है कि जब तक हर पहलू की जांच पूरी नहीं हो जाती, सर्च अभियान चलता रहेगा। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और लोग जल्द से जल्द मामले का खुलासा होने की उम्मीद कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment