जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला: अखनूर सेक्टर में एलओसी पर आईईडी विस्फोट, 2 सैनिक शहीद, एक घायल

J&K Terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में खौर थाना क्षेत्र के केरी बट्टल इलाके में मंगलवार (11 फरवरी) को एलओसी के पास आईईडी विस्फोट में सेना के 2 जवान शहीद हो गए, जबकि तीसरे सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया।

J&K Terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में खौर थाना क्षेत्र के केरी बट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आईईडी विस्फोट में सेना के 2 जवान शहीद हो गए, जबकि तीसरे सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार दोपहर लगभग 3:30 बजे उस समय हुई, जब सेना की एक टुकड़ी गश्त पर थी। घायल जवानों को तुरंत सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना का दल गश्त कर रहा था, इसी दौरान आतंकवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। घटना के तुरंत बाद अतिरिक्त सेना बल मौके पर पहुंचा और घायल सैनिकों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

खबर अपडेट की जा रही है। 

Share This Article
Leave a comment