बिहार पुल गिरने के मामले में 11 इंजीनियर सस्पेंड

अखंड केसरी ब्यूरो :- बिहार सरकार ने पुल गिरने के मामले में शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया है । सरकार ने 11 इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है । इसके साथ ही, सरकार ने गिरे पुलों के पुनर्निर्माण का भी आदेश दे दिया है । बिहार में मानसून की शुरुआत से साथ ही, पुलों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. पिछले 17 दिनों में राज्य में 12 पुलों के गिरने की बात कही जा रही है. इसके लेकर, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर विपक्ष लगातार हमला कर रहा है. हालांकि, अब सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. राज्य जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक उड़नदस्ता बनाया गया था. इस टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसकी के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गयी है ।

Share This Article
Leave a comment