अखंड केसरी ब्यूरो :-जालंधर के कमिश्नरेट पुलिस ने मीडिया को ब्रीफिंग देते हुए बताया कि हाल ही में एक ऑटो रिक्शा चालक से 1,200 रुपये की लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार, एक धारदार दातर, भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ऑटो रिक्शा चालक को निशाना बनाते हुए इस लूट को अंजाम दिया था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कमिश्नरेट पुलिस ने इस घटना पर कड़ी नजर रखते हुए जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की बात कही है, ताकि आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जा सके।


