मां वैष्णो देवी के दर्शन के दौरान लैंडस्लाइड से 3 श्रद्धालुओं की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मां वैष्णो देवी

अखंड केसरी ब्यूरो:-जम्मू-कश्मीर में हुए लैंडस्‍लाइड के कारण मां वैष्‍णो देवी के दर्शन करने आए तीन श्रद्धालुओं की दुखद मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। हिमकोटी पर्वत पर पंछी हेलीपैड के पास यह लैंडस्‍लाइड हुआ, जिसमें हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के कुछ ही सेकंड बाद मलबा गिरने लगा। इस घटना के बाद हेलीकॉप्टर सेवा को तुरंत बंद कर दिया गया है।

हिमकोटी मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया है। प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन लगातार मूसलाधार बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही थी, जिसे लैंडस्‍लाइड का प्रमुख कारण माना जा रहा है। फिलहाल यात्रियों को पुराने मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया है, और हिमकोट में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।

श्राइन बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, अब तक दो शव निकाले जा चुके हैं, और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। एंबुलेंस मौके पर मौजूद है और राहत कार्य तेजी से चल रहा है।

Share This Article
Leave a comment