जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर

अखंड केसरी ब्यूरो :-जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। आज सुबह कुलगाम के कद्देर इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया जानकारी मिली, जिसके आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की, आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इलाके में अब भी कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिस कारण तलाशी अभियान जारी है। इस कार्रवाई में मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठन से जुड़े होने की जांच की जा रही है। सुरक्षाबलों की इस कामयाबी से क्षेत्र में आतंकवादियों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। स्थानीय प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने और सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करने की अपील की है।

Share This Article
Leave a comment