अखंड केसरी ब्यूरो :-उत्तर प्रदेश में 20 जुलाई को एक ही दिन में 36.46 करोड़ पौधे लगाए जाने का एक नया रिकॉर्ड बनने वाला है।उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना से खास बातचीत की। वन मंत्री अरुण सक्सेना ने बताया कि यूपी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 36.46 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान के दौरान जनसहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।


