एकनाथ शिंदे पर आदित्य ठाकरे का तीखा वार: “पहले जवाब दें, गद्दार हैं या चोर?”

अखंड केसरी ब्यूरो :- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक आदित्य ठाकरे ने मुंबई में एक बयान देते हुए कहा, “…कुनाल कामरा को माफी क्यों मांगनी चाहिए? अगर यह गद्दार और चोर एकनाथ शिंदे है, तो कुनाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। लेकिन पहले एकनाथ शिंदे को यह जवाब देना चाहिए कि वह गद्दार हैं या चोर?” आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 15 जनवरी 2023 को उन्होंने मुंबई रोड घोटाले का पूरा ब्योरा जनता के सामने रखा था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन सवालों को वह (बीजेपी) उठा रही है, वे सवाल पहले ही उन्होंने भी उठाए थे। उन्होंने मांग की कि इस घोटाले में एकनाथ शिंदे के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें सरकार से हटाया जाना चाहिए। इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की एक विशेष समिति गठित की जानी चाहिए।

नागपुर में चल रही तोड़फोड़ कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, “बुलडोजर राज ठीक है, लेकिन क्या ऐसी ही कार्रवाई कोराटकर, सोलापुरकर और कोश्यारी के खिलाफ भी होगी?” उनके इस बयान से स्पष्ट है कि वह सरकार पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं। आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे सरकार को घोटालों और पक्षपातपूर्ण नीतियों को लेकर घेरा और जांच एजेंसियों से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

Share This Article
Leave a comment