RK threat case: शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी फैजल खान को मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी।
मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले एक शख्स को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम फैजल खान है और वह पेशे से वकील है। आरोपी पुलिस ने शाहरुख के सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को फोन कर धमकी थी। साथ ही 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग भी की थी। पिछले हफ्ते बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस धमकी भरे कॉल की शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई शुरू की।
धमकी देने वाला आया पुलिस की गिरफ्त में
फैसल खान ने मुंबई पुलिस को पहले ही बताया था कि वह 14 नवंबर को मुंबई आकर अपना बयान देगा। लेकिन उसे हाल ही में लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिस कारण उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर वीडियो कॉल के माध्यम से अपना बयान दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। फैसल की गिरफ्तारी के बाद अब मुंबई पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
बॉलीवुड सेलेब्स की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी
बता दें कि बीते कुछ समय से सलमान खान को भी जान से मारने की धमकियां मिली रही हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर सलमान खान को धमकी देने का आरोप है। गैंगस्टर ने सलमान खान को भेजी गई धमकी में कहा था कि वह राजस्थान में बिश्नोई समाज के मंदिर मे जाकर माफी मांगे। हाल ही में सलमान को एक गाने को लेकर भी धमकी दी गई थी। गैंग ने धमकाते हुए कहा था कि गीतकार अब कभी गीत लिखने के काबिल नहीं रहेगा। अब शाहरुख को धमकी मिलने से बॉलीवुड सेलेब्स के खिलाफ सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।
मुंबई पुलिस ने पहले भी किया था फैजल का गिरफ्तार
बांद्रा पुलिस स्टेशन को पिछले हफ्ते शाहरुख खान को धमकी मिलने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले को गंभीरता से लिया और फैजल खान को खोजकर रायपुर से हिरासत में लिया था। हालांकि, फैजल ने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल खो गया था। फैजल ने पुलिस को अपने मोबाइल खोने की रिपोर्ट दर्ज कराने से जुड़े दस्तावेज भी सौंपे थे। जिसके बाद पुलिस ने फैजल खान को हिरासत में लेकर छोड़ दिया था।
शाहरुख खान और फैजल का है 30 साल पुराना विवाद
शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में आरोपी वकील फैजान खान ने पुलिस पूछताछ में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि उसका और शाहरुख का 30 साल पुराना विवाद है। फैजान ने दावा किया कि उसने 1994 में आई फिल्म ‘अंजाम’ के एक सीन पर शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें शाहरुख पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। फैजान ने दावा किया था कि किसी ने मुझे इस मामले में फंसाने की कोशिश की है।
फैजान खान ने दी थी अपनी सफाई
फैजान खान ने पुलिस को अपने बचाव में बताया कि उनका मोबाइल 2 नवंबर को गुम हो गया था, जिसकी शिकायत उसने थाने में भी दर्ज कराई थी। फैजान ने कहा कि वह नंबर बंद नहीं करवा पाए, जिसके कारण शायद किसी ने शाहरुख खान को उसी नंबर से धमकी दी होगी। फैजान ने यह भी दावा किया कि यह मुझे फंसाने की साजिश भी हो सकती है। फैजान ने साफ किया कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है।


