अखंड केसरी ब्यूरो :- ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने संगठन में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महासचिव नियुक्त किया है, साथ ही उन्हें पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) का प्रभारी भी बनाया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 13 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में नए प्रभारियों की नियुक्ति की है, जिसमें भूपेश बघेल को पंजाब की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नियुक्ति के साथ, भूपेश बघेल पर पंजाब में पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। उनका राजनीतिक अनुभव और नेतृत्व कौशल पार्टी के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। इसके अतिरिक्त, कांग्रेस ने अन्य राज्यों में भी नए प्रभारियों की नियुक्ति की है, जैसे कि राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का प्रभारी महासचिव बनाया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को ओडिशा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन बदलावों का उद्देश्य पार्टी संगठन को सुदृढ़ करना और आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करना है।


