अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी “भिवानी”से काबू

अखंड केसरी न्यूज़पेपर(प्रसार भारती):- भिवानी (सी.आई.ए )स्टाफ व नवी मुंबई पुलिस की टीम ने एक संयुक्त अभियान के तहत अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में वांछित आरोपी को भिवानी से गिरफ्तार किया है। भिवानी जिला के गांव तिगड़ाना निवासी दीपक नाम के इस आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए नवी मुंबई पुलिस को सौंपा गया है। भिवानी सीआईए स्टाफ के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें नवी मुंबई पुलिस से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपियों की साजिश में भिवानी जिला के गांव तिगड़ाना निवासी एक व्यक्ति की भी भूमिका है। उन्होंने बताया कि आरोपी  दीपक कई वर्षों से नवी मुंबई में रहता था। वह सलमान खान के घर व फार्म हाउस की रैकी व हत्या की योजना बनाने वाले आरोपियों के संपर्क में था।

Share This Article
Leave a comment