बीजेपी से नाराज अपर्णा यादव: सपा में वापसी की अटकलें तेज

अखंड केसरी ब्यूरो:-उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों अपर्णा यादव की गतिविधियों को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाए जाने से कथित रूप से असंतुष्ट हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वह इस पद को अपने राजनीतिक कद के अनुरूप नहीं मान रही हैं, और इस कारण उन्होंने अब तक पदभार ग्रहण नहीं किया है। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव से उनकी हालिया मुलाकात को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं। इसे उनके सपा में वापसी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, इस संबंध में अपर्णा यादव की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इसके बीच, योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपर्णा यादव से मुलाकात कर यह स्पष्ट किया कि वह उपाध्यक्ष पद को लेकर नाराज नहीं हैं। लेकिन उनकी शिवपाल यादव से मुलाकात के बाद सियासी हलकों में चर्चाओं का दौर जारी है। खासकर, हाल ही में वायरल हुई एक तस्वीर, जिसमें अपर्णा यादव शिवपाल यादव और उनकी पत्नी से आशीर्वाद लेती नजर आईं, ने इन अटकलों को और हवा दी है कि वे फिर से सपा में लौट सकती हैं।

Share This Article
Leave a comment