अयोध्या: 2025 के पहले दिन विशेष तरह की आभा में दिखेंगे रामलला

Ayodhya Ram temple: 2025 के पहले दिन रामलला अपने दिव्य स्वरूप में दिखेंगे।  रत्नजड़ित वस्त्र व सोने का मुकुट उनकी भव्यता को बढ़ाएगा। मंदिर प्रशासन पहले दिन की विशेष तैयारियां कर रहा है।

नये साल के अभिवादन के लिए धर्मस्थलों में भी तैयारी शुरू हो गई है। नववर्ष के पहले दिन रामलाला के दरबार में दो लाख भक्तों के आने की संभावना है। बुधवार को रामलला भक्तों को रत्नजड़ित वस्त्र व सोने का मुकुट धारण कर दर्शन देंगे। उन्हें विशेष भोग भी अर्पित किए जाने को तैयारी है। मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। चूंकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार भीड़ अधिक आने की संभावना है इसलिए प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है।
राममंदिर ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि नववर्ष के पहले ही रामलला के दरबार में रोजाना एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। एक जनवरी 2025 को दो लाख से अधिक दर्शनार्थियाें के पहुंचने की संभावना है। कोई भी भक्त प्रसाद पाने से वंचित न रह जाए इसलिए तीन स्थानों पर प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जा रही है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से रामलला के दर्शनमार्ग व निकासी मार्ग पर प्रसाद वितरण का इंतजाम किया जा रहा है। साथ ही इस दिन रामलला के दर्शन अवधि में एक घंटे की वृद्धि भी की गई है ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें। एक जनवरी को शयन आरती के सभी पास निरस्त कर दिए गए हैं।

आ सकते हैं कई लाख लोग 

एक जनवरी को सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी, कनकभवन में भी भीड़ उमड़ने की संभावना है। हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास ने बताया कि दो से तीन लाख भक्त हनुमंतलला को श्रद्धा अर्पित करने पहुंचेंगे। प्रवेश व निकास मार्ग अलग-अलग किया जा रहा है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। वहीं बड़ी संख्या में भक्त दर्शन-पूजन के बाद अपने गुरु का आशीर्वाद लेने मठ-मंदिरों में भी जाएंगे। दशरथ महल, मणिराम दास की छावनी, अशर्फी भवन समेत अन्य मंदिरों को भी सजाया गया है। वहीं नए वर्ष पर मां सरयू की विशेष आरती की भी व्यवस्था की जा रही है। आंजनेय सेवा संस्थान की ओर से 1001 बत्ती की महाआरती उतारी जाएगी। इसके अलावा जैन मंदिर, गुरुद्वारा, सिंधी समाज की ओर से भी नववर्ष के स्वागत अपने-अपने अंदाज में करने की तैयारी हो रही है।

चमका फूलों का बाजार, रोजाना बिक रहे 50 क्विंटल फूल

 नए साल पर सजावटी फूलों के बाजार में भी तेजी आई है। पिछले दो दिनों में करीब पांच लाख का कारोबार हो चुका है। नववर्ष के स्वागत को लेकर फूलों की मांग बढ़ गई है। फूल विक्रेता मोहित कुमार ने बताया कि कलकत्ता, दिल्ली, बंगलरू से कुछ विदेशी फूल भी मंगाए गए हैं। जिसमें जारबेरा, आर्केट, लीली, डेजी, बीओपी आदि शामिल हैं। रोजाना करीब 50 क्विंटल फूल अयोध्या में बिक रहे हैं। वहीं फूलों में गुलाब की मांग सबसे ज्यादा है। थोक बाजार में लाल गुलाब 10 रुपये पीस, गुलाबी और पीला 20 रुपये पीस बिक रहे हैं। लोग 200 से लेकर 2000 तक के बुके का ऑर्डर कर रहे हैं।

 नये साल के अभिवादन के लिए धर्मस्थलों में भी तैयारी शुरू हो गई है। नववर्ष के पहले दिन रामलाला के दरबार में दो लाख भक्तों के आने की संभावना है। बुधवार को रामलला भक्तों को रत्नजड़ित वस्त्र व सोने का मुकुट धारण कर दर्शन देंगे। उन्हें विशेष भोग भी अर्पित किए जाने को तैयारी है। मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। चूंकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार भीड़ अधिक आने की संभावना है इसलिए प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है।

राममंदिर ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि नववर्ष के पहले ही रामलला के दरबार में रोजाना एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। एक जनवरी 2025 को दो लाख से अधिक दर्शनार्थियाें के पहुंचने की संभावना है। कोई भी भक्त प्रसाद पाने से वंचित न रह जाए इसलिए तीन स्थानों पर प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जा रही है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से रामलला के दर्शनमार्ग व निकासी मार्ग पर प्रसाद वितरण का इंतजाम किया जा रहा है। साथ ही इस दिन रामलला के दर्शन अवधि में एक घंटे की वृद्धि भी की गई है ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें। एक जनवरी को शयन आरती के सभी पास निरस्त कर दिए गए हैं।

आ सकते हैं कई लाख लोग 

एक जनवरी को सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी, कनकभवन में भी भीड़ उमड़ने की संभावना है। हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास ने बताया कि दो से तीन लाख भक्त हनुमंतलला को श्रद्धा अर्पित करने पहुंचेंगे। प्रवेश व निकास मार्ग अलग-अलग किया जा रहा है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। वहीं बड़ी संख्या में भक्त दर्शन-पूजन के बाद अपने गुरु का आशीर्वाद लेने मठ-मंदिरों में भी जाएंगे। दशरथ महल, मणिराम दास की छावनी, अशर्फी भवन समेत अन्य मंदिरों को भी सजाया गया है। वहीं नए वर्ष पर मां सरयू की विशेष आरती की भी व्यवस्था की जा रही है। आंजनेय सेवा संस्थान की ओर से 1001 बत्ती की महाआरती उतारी जाएगी। इसके अलावा जैन मंदिर, गुरुद्वारा, सिंधी समाज की ओर से भी नववर्ष के स्वागत अपने-अपने अंदाज में करने की तैयारी हो रही है।

चमका फूलों का बाजार, रोजाना बिक रहे 50 क्विंटल फूल

 नए साल पर सजावटी फूलों के बाजार में भी तेजी आई है। पिछले दो दिनों में करीब पांच लाख का कारोबार हो चुका है। नववर्ष के स्वागत को लेकर फूलों की मांग बढ़ गई है। फूल विक्रेता मोहित कुमार ने बताया कि कलकत्ता, दिल्ली, बंगलरू से कुछ विदेशी फूल भी मंगाए गए हैं। जिसमें जारबेरा, आर्केट, लीली, डेजी, बीओपी आदि शामिल हैं। रोजाना करीब 50 क्विंटल फूल अयोध्या में बिक रहे हैं। वहीं फूलों में गुलाब की मांग सबसे ज्यादा है। थोक बाजार में लाल गुलाब 10 रुपये पीस, गुलाबी और पीला 20 रुपये पीस बिक रहे हैं। लोग 200 से लेकर 2000 तक के बुके का ऑर्डर कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment