आरक्षण पर राहुल गांधी के बयान पर मायावती का तीखा हमला, कांग्रेस को बताया आरक्षण-विरोधी”

नई दिल्ली, 10 सितंबर – बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए बयान की तीखी आलोचना की है। मायावती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस को आरक्षण-विरोधी करार दिया और जनता को इस मुद्दे पर सजग रहने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने जब भी केंद्र में सत्ता संभाली, उसने आरक्षण विरोधी नीतियों को आगे बढ़ाया और ओबीसी आरक्षण के मामले में भी निष्क्रियता दिखाई। मायावती ने कांग्रेस पर जातीय जनगणना न कराने का भी आरोप लगाया, जो कि समाज के पिछड़े वर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।

मायावती ने राहुल गांधी के हालिया बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह बयान कांग्रेस की मंशा को उजागर करता है, जिसमें सत्ता में आने पर आरक्षण को समाप्त करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद SC, ST और OBC का आरक्षण समाप्त कर सकती है, जिससे इन वर्गों के हितों को बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कांग्रेस के जातीय जनगणना की मांग को केवल सत्ता प्राप्त करने का बहाना बताया और दावा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो वह इस वादे को पूरा नहीं करेगी।

मायावती ने जनता से कांग्रेस के इस षड्यंत्र से सावधान रहने की अपील की और जोर दिया कि संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए जनता को सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से आरक्षण विरोधी रही है और आज भी वह आरक्षण के प्रति अपनी नकारात्मक मानसिकता से ग्रस्त है।

Share This Article
Leave a comment