दुनियाभर में मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जम्मू-कश्मीर/अखंड केसरी ब्यूरो

भारत के साथ-साथ आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत 2014 से हुई। योग दिवस के मौके पर सरकार के सभी मंत्री और अधिकारी अलग-अलग जगहों पर योग करते हुए नजर आने वाले हैं। इस साल 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (21 जून) को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में योग दिवस मना रहे हैं। वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार यहां पहुंचे हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में योग किया। उन्होंने इससे पहले लोगों को संबोधित करते हुए आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, योग के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।

Share This Article
Leave a comment