अखंड केसरी ब्यूरो :-मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल, जिनका नाम ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाने के चलते चर्चित हुआ था, अब कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कन्हैया मित्तल ने हाल ही में इस संभावना की पुष्टि की है और बताया कि उनके दिल में कांग्रेस के लिए हमेशा एक खास जगह रही है। वे एक समय बीजेपी के कट्टर समर्थक माने जाते थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक की तारीफ भी कर चुके थे।
बीजेपी ने कन्हैया मित्तल की कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कन्हैया ने कभी बीजेपी का प्रचार नहीं किया, बल्कि उन्होंने सनातन धर्म के प्रचार का काम किया। बीजेपी का कहना है कि मित्तल के गानों का उपयोग बीजेपी ने प्रचार के लिए किया, लेकिन इसके बावजूद कन्हैया को कोई लाभ नहीं हुआ और उनकी छवि प्रभावित हुई। यह घटनाक्रम मित्तल की राजनीति में नई दिशा को दर्शाता है और भारतीय राजनीति में भजन गायकों की भूमिका पर एक नया सवाल खड़ा करता है।


