किसान आंदोलन में बड़ा एक्शन: 111 किसान शुरू करेंगे आमरण अनशन, डल्लेवाल के लिए जान कुर्बान करने को तैयार

डल्लेवाल के रास्ते पर चल रहे हैं उनके लिए अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए तैयार-किसान मोर्चा

Kisan Andolan: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के लिए 111 किसान आमरण अनशन शुरू कर रहे हैं।

पटियाला। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में बड़ा एलान किया गया है। फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत को मंगलवार को पूरे 50 दिन हो चुके हैं। ऐसे में डल्लेवाल के समर्थन में 111 किसान भी आमरण अनशन शुरू करेंगे ।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन मंगलवार को 50वें दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि पिछले 48 घंटे से डल्लेवाल को पानी पीने में दिक्कत आ रही है। जितना पानी वो पीते हैं, वो उल्टियों के तौर पर बाहर आ जाता है। उनके शरीर के अंग अंदर से काम करना बंद कर रहे हैं। इसलिए उनका शरीर पानी भी स्वीकार नहीं कर रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उनका शरीर मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की तरफ बढ़ रहा है, जो बेहद चिंताजनक स्थिति है।
इसी बीच मंगलवार को किसान नेताओं अभिमन्यु कोहाड़, काका सिंह कोटड़ा आदि ने बड़ा एलान करते कहा कि डल्लेवाल के समर्थन में बुधवार को दोपहर 2 बजे 111 किसानों का जत्था काले चोगे पहनकर खनौरी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग के पास शांतिपूर्ण ढंग से बैठकर आमरण अनशन शुरू करेगा।

भाजपा नेता लोगों को कर रहे गुमराह

किसान नेताओं ने बताया कि डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत के बावजूद केंद्र की ओर से बातचीत न करने से किसान काफी रोष में हैं। डल्लेवाल की कुर्बानी से पहले वह अपने जानें कुर्बान कर देंगे। किसान नेताओं ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून के मुद्दे पर आंदोलनकारी किसानों के साथ सार्थक चर्चा करने की बजाय कुछ भाजपा नेता लोगों को एमएसपी के मुद्दे पर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

डल्लेवाल के लिए जान कुर्बान करने को तैयार

हरियाणा के कैथल जिले से किसानों का बड़ा जत्था डल्लेवाल के समर्थन में दाता सिंह वाला-खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचा। इन किसानों ने एलान किया कि वे डल्लेवाल के रास्ते पर चल रहे हैं और उनके लिए अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। वहीं, बजरंग दास गर्ग के नेतृत्व में हरियाणा व्यापार मंडल की पूरी कार्यकारिणी जगजीत सिंह डल्लेवाल का समर्थन करने के लिए किसान मोर्चे पर पहुंची।

Share This Article
Leave a comment