रांची, झारखंड: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल और झारखंड में जारी घुसपैठ के मुद्दे पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बंगाल और झारखंड में घुसपैठ थम नहीं रही है, और इसके लिए राज्य के स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। अमित शाह ने आरोप लगाया कि प्रशासन घुसपैठ को प्रोत्साहन दे रहा है, जिससे स्थिति गंभीर होती जा रही है। गृह मंत्री ने कहा कि “हर जगह बीएसएफ तैनात है, असम में भी बीएसएफ है, लेकिन जब तक स्थानीय प्रशासन का समर्थन नहीं मिलेगा, घुसपैठ पर प्रभावी रोकथाम संभव नहीं है।” उन्होंने जनता से आग्रह किया कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनाए, ताकि राज्य में इस समस्या का सख्ती से समाधान किया जा सके। शाह ने वादा किया कि “हमारे शासन में पटवारी से लेकर मुख्यमंत्री तक, सभी घुसपैठ रोकने के लिए कटिबद्ध होंगे और केवल रोकने तक सीमित नहीं रहेंगे बल्कि उन्हें देश से बाहर भी करेंगे।” अमित शाह के इस बयान से क्षेत्रीय राजनीति में हलचल मच गई है, क्योंकि भाजपा ने राज्य में सत्ता परिवर्तन की उम्मीदों के साथ जनसभा में अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया है।


