नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला केस से जुड़े मामले में ईडी की रडार पर आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय के समन को इग्नोर कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज भी ईडी की पूछताछ में शामिल होने से इनकार कर दिया. ईडी के तीसरे समन का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे. दरअसल, ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल को 3 जनवरी को पेश होने के लिए ईडी ने समन भेजा था. अब यह स्पष्ट हो गया है कि अरविंद केजरीवाल ईडी दफ्तर नहीं गए हैं तो ऐसे में अब आगे क्या होगा और किन-किन एक्शन की संभावना है.
ED का तीसरा समन इग्नोर करने के बाद अब क्या होगा?
-ईडी के अधिकारी अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच सकते हैं.-अरविंद केजरीवाल के आवास पर ही ईडी पूछताछ कर सकती है.-पुख्ता सबूत होने पर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भी हो सकती है.-ईडी अरविंद केजरीवाल से जुड़े सभी परिसरों पर तलाशी अभियान चला सकती है.– हालांकि, मुख्यमंत्री की गिरप्तारी के लिए बेहद पुख्ता सबूत का होना जरूरी.


