कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने झपटमार गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, छीना गया मोबाइल बरामद

जालंधर, 05 अप्रैल 2025: शहर में अपराध पर लगातार प्रहार करते हुए कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने झपटमारी की वारदात में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस टीम द्वारा की गई, जो शहीद बाबू लभ सिंह नगर क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी।

कमिश्नर ऑफ पुलिस, जालंधर ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को एक पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति – प्रीतपाल सिंह पुत्र अमर सिंह, किर्पाल सिंह पुत्र प्रभाप सिंह और रवि पुत्र कुलदीप सिंह – तीनों निवासी मीतू बस्ती, जालंधर, जो कि पहले भी झपटमारी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं, वे फिलहाल एक छीना गया मोबाइल फोन बेचने के लिए फूल्लां वाला बाग, नहला रोड, जालंधर की ओर जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को मौके से दबोच लिया और उनके कब्जे से एक Oppo A3X 5G (पर्पल रंग का) मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह मोबाइल उन्होंने लेदर कॉम्प्लेक्स रोड से छीना था। इसके आधार पर थाना बस्ती बावा खेल में एफआईआर नंबर 74 दिनांक 03.04.2025 को धारा 304(2), 111 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कमिश्नर ने आगे बताया कि तीनों आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट और झपटमारी से संबंधित धाराओं के तहत विभिन्न मामलों में नामजद रह चुके हैं।

कमिश्नरेट पुलिस जालंधर कानून व्यवस्था को बनाए रखने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कमिश्नर ऑफ पुलिस ने सख्त लहजे में कहा कि अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Share This Article
Leave a comment