अखंड केसरी ब्यूरो :-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद भवन परिसर में प्रमुख नेताओं की प्रतिमाओं के स्थान बदलने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मांग की है कि महात्मा गांधी, डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर और अन्य प्रमुख नेताओं की मूर्तियों को परिसर में उनके मूल स्थानों पर वापस लगाना चाहिए। श्री खरगे ने आज इस विषय में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि बिना किसी चर्चा के मनमाने ढंग से प्रतिमाओं को हटाना लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है। श्री खरगे ने कहा कि संसद भवन परिसर में लगी हर प्रतिमा और उसके स्थान का अपना महत्व है। उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय से जुडे लोगों से बिना कोई विचार-विमर्श किए यह निर्णय लिए गए हैं, जोकि संसद के नियमों और परंपराओं के खिलाफ है। लोकसभा सचिवालय ने पहले ही इन महान नेताओं की प्रतिमाओं का स्थान बदलने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि इन प्रतिमाओं को संसद भवन परिसर से नहीं हटाया गया है। इस दौरान यह कहा गया कि संसद भवन परिसर के अंदर प् व्यवस्थित और सम्मानपूर्वक स्थापित की जा रही हैं।


