Delhi Election Results Live: औंधें मुंह गिरी आम आदमी पार्टी, दिल्ली में बीजेपी की जीत लगभग तय

Delhi Election Results 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव का आज रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ये चुनावी नतीजे ये करेंगे कि दिल्ली की बागडोर किसके हाथों में जाएगी। इसके अलावा मुस्लिम इलाकों में भी कमल खिलने की संभावना जताई जा रही है।

दिल्ली चुनाव का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। इसके लिए सुबह आठ बजे से वोटिंग की काउटिंग शुरू हो गई है। चुनाव के नतीजे ये तय करेंगे कि दिल्ली की बागड़ौर किसके हाथ में होगी। 11 जिलों के 19 केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। एग्जिट पोल में भाजपा और आप के बीच कांटे की टक्कर बताई है। चुनाव नतीजों से जुड़ी तमाम अपडेट्स यहां पढ़िए…

1 बजे तक चुनाव रिजल्ट के आंकड़े लगभग साफ हो चुका है। दिल्ली में बीजेपी की सरकार 27 साल बाद बनने जा रही है। आम आदमी पार्टी के लिए इससे बड़ा झटका नहीं हो सकता है। पिछली बार के चुनाव में आप को 70 में से 62 सीटें मिली थी। इस बार आप आसमान से औंधे मुंह जमीन पर आ गिरी है। सरकार बचाना तो छोड़िए आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता अपनी सीट भी नहीं बचा सके। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज जैसे बड़े नेता भी चुनाव हार गए हैं।

दोपहर 12 बजे तक दिल्ली चुनाव रिजल्ट के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल चुकी है। भाजपा 45 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप सिर्फ 25 सीटों पर आगे है। कांग्रेस को एक बार फिर करारा झटका लगा और एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी है। जंगपुरा से मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल पीछे हो गए हैं। प्रवेश वर्मा केजरीवाल को धूल चटाते दिख रहे हैं। इसके अलावा सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन भी पीछे हो गए हैं।

केजरीवाल और सिसोदिया हुए आगे

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने वापसी कर ली है। शुरुआती रुझानों में केजरीवाल और सिसोदिया लगातार पीछे चल रहे थे, लेकिन अब दोनों ने वापसी कर ली है और आगे चल रहे हैं। दूसरे राउंड की काउंटिंग होने तक अरविंद केजरीवाल 254 वोटों से आगे चल रहे हैं। इसके अलावा जंगपुरा से आप प्रत्याशी मनीष सिसोदिया भी आगे हो चुके हैं। इस सीट से तरविंदर सिंह मारवाह आगे चल रहे थे, लेकिन फिलहाल सिसोदिया आगे हो गए हैं। हालांकि ये सिर्फ शुरुआती रुझान है।

मुस्लिम बहुल इलाकों में भी बड़े उलटफेर की संभावना

शुरुआती रुझानों में जहां मुस्लिम बहुल इलाकों में आम आदमी पार्टी सबसे आगे चल रही थी, वहीं साढ़े नौ बजे तक के रुझानों में बीजेपी से पिछड़ती दिख रही है। बल्ली मारान, करावल और ओखला सीटों पर आप प्रत्याशी बीजेपी से पीछे चल रहे हैं। जानकारों का कहना है कि केजरीवाल ने मुस्लिम बहुल इलाकों में चुनाव प्रचार नहीं किया, अगर आगे भी रुझानों में आप पीछे रहती है, तो इन इलाकों में चुनाव प्रचार ना करना केजरीवाल की बड़ी चूक कहा जा सकता है।

केजरीवाल, आतिशी और सिसोदिया पीछे 

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं की स्थिति डांवाडोल लग रही है। आप के 3 बड़े दिग्गज अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी पीछे चल रही हैं। आम आदमी पार्टी के लिए इससे बड़ा झटका कुछ हो नहीं सकता है। अभी तक 64 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं, इनमें से 38 सीटों पर बीजेपी आगे है, जबकि 25 सीटों पर आप आगे है। इसके अलावा कांग्रेस भी एक सीट पर बढ़त बनाई हुई है।

निर्वाचन आयोग के पहले राउंड के रुझान  

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में विश्वास नगर से बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश 1549 वोटों से आगे चल रहे हैं। इसके अलावा शाहदरा से बीजेपी प्रत्याशी संजय गोयल 506 वोटों से आगे चल रहे हैं। संगम विहार से बीजेपी प्रत्याशी चंदन  कुमार चौधरी 22 वोटों से आगे है। यहां आप के दिनेश मोहनिया और कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष चौधरी हैं। किरारी से बीजेपी प्रत्याशी बजरंग शुक्ला 162 वोटों से आगे है। त्री नगर से बीजेपी प्रत्याशी तिलक राम गुप्ता 3373 वोटों से आगे है। इसके अलावा करावल नगर से कपिल मिश्रा 3109 वोटों से आगे चल रहे हैं।

इसके अलावा पहले रुझान के अनुसार आप के 3 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। राजिंदर नगर से आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक 728 वोटों से आगे चल रहे हैं। सीमापुरी से आप नेता वीर सिंह धिंगान 553 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि बाबरपुर से गोपाल राय भी 268 वोटों से बढ़त बनाए हुए है। चांदनी चौक से आप प्रत्याशी पुनरदीप सिंह साहनी 2970 वोटों से आगे चल रहे हैं। ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज 449 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, त्रिलोकपुरी से आप प्रत्याशी अंजना परचा भी 1828 वोटों से आगे चल रही है।

मालवीय नगर से सोमनाथ भारती पीछे

आप के दिग्गज नेताओं में शुमार सोमनाथ भारती मालवीय नगर से पीछे चल रहे हैं। यहां उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय से है। जबकि कांग्रेस ने इस सीट से जितेंद्र कुमार कोचर को टिकट दिया है।  

मुस्लिम बहुल इलाकों में आप आगे

मुस्लिम बहुल सीटों पर सबकी नजर है। यहां बीजेपी बनाम आप की जगह कांग्रेस बनाम आप की टक्कर बताई जा रही है।  इसके अलावा एआईएमआईएम भी चुनावी रेस में है। शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी आगे दिख रही  है। ओखला विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं, यहां दिल्ली दंगा के आरोपी एआईएमआईएम प्रत्याशी शिफा-उर रहमान चुनावी मैदान में है।

बीजेपी ने शुरुआती रुझानों में बढ़ाई बढ़त

ठीक 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, फिलहाल वैलेट पेपर की काउंटिंग हो रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 4 सीटों के अंतर से बढ़त दिख रही है। वहीं एक सीट के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस भी आगे है। बताया जा रहा है कि सीएम आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट पर पीछे चल रही है और पटपड़गंज से अवध ओझा भी पीछे चल रहे हैं।

दिल्ली की 10 हॉट सीटों का हाल

विधानसभा सीट AAP उम्मीदवार बीजेपी उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार रूझान में कौन आगे  कौन जीता
नरेला शरद कुमार राजकरण खत्री अरूणा कुमारी प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
बुराड़ी संजीव झा शैलेंद्र कुमार JDU मंगेश त्यागी प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
त्रिमारपुर सुरेंद्र पाल सिंह सुर्य प्रकाश त्रिपाठी लोकेंद्र सिंह सुरेंद्र पाल सिंह (AAP) प्रतीक्षा करें
आदर्श नगर मुकेश गोयल राजकुमार भाटिया शिवांग सिंघल मुकेश गोयल (AAP) प्रतीक्षा करें
बादली अजेश यादव दीपक चौधरी देवेंद्र यादव देवेंद्र यादव (कांग्रेस) प्रतीक्षा करें
रिठाला मोहिंद्र गोयल कुलवंद राणा सुशांत मिश्रा प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
बवाना जय भगवान रविंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
मुंडका जसबीर गजेंद्र दराल धर्मपाल लाखड़ा प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
किराड़ी अनिल झा बजरंग शुक्ला राजेश गुप्ता प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
सुल्तानपुर माजरा मुकेश अहलावत करम सिंह कर्मा जय किशन प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
नांगलोई जाट रघुविंद्र शौकीन मनोज कुमार शौकीन रोहित चौधरी प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
मंगोलपुरी राकेश जाटव राजकुमार चौहान हनुमान चौहान प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
रोहिणी प्रदीप मित्तल विजेंद्र गुप्ता सुमेश गुप्ता प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
शालीमार बाग वंदना कुमारी रेखा गुप्ता प्रवीन जैन प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
शकुर बस्ती सत्येंद्र जैन करनेल सिंह सतीश लुथरा प्रतीक्षा करें  प्रतीक्षा करें
त्रिनगर प्रीति तोमर तिलक राम गुप्ता सतेंद्र शर्मा प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
वजीरपुर राजेश गुप्ता पूनम शर्मा रागिनी नायिक प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
मॉडल टाउन अखिलेश त्रिपाठी अशोक गोयल कुंवर करन सिंह प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
सदर बाजार सोमदत्त मनोज जिंदल अनिल भारद्वाज प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
चांदनी चौक प्रदीप सिंह सतीश जैन मुदीत अग्रवाल प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
माटिया महल मोहमद इकबाल दीप्ती इंदौरा असीम अहमद खान प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
बल्लीमारान इमरान हुसैन कमल बागरी हरून यूसूफ इमरान हुसैन (AAP) प्रतीक्षा करें
करोल बाग विशेष रवि दुष्यंत कुमार गौतम राहुल धानक प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
पटेल नगर प्रवेश रतन कृष्णा तिरथ राजेंद्र सिंह प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
मोतीनगर शिव चरण गोयल हरीश खुराना राजेंद्र सिंह प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
मादीपुर राखी बाल्यान कैलाश गगवाल जेपी पंवार प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
रजौरी गार्डन धनवंती चंदेला मंजिद्र सिरसा धर्मपाल चंदेला प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
हरीनगर सुरेंद्र सेतिया श्याम शर्मा प्रेम बल्लभ प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
तिलक नगर जुरनेल सिंह श्वेता सैनी पीएस बावा प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
जनकपुरी प्रवीन कुमार आशीष सूद हरबीर कौर प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
विकासपुरी मोहिंद्र यादव पंकज सिंह जीतेंद्र सोलंकी प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
उत्तम नगर पूजा बाल्यान पवन शर्मा मुकेश शर्मा प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
द्वारका विनय मिश्रा प्रद्यूमन राजपूत आदर्श शास्त्री प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
मटियाला सोमेश शौकीन संदीप शहरावत रघुविंद्र सिंह प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
नजबगढ़ तरुण कुमार नीलम पहलवान सुष्मा यादव प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
बिजवासन सुरेंद्र भारद्वाज कैलाश गहलौत देविंद्र शहरावत कैलाश गहलोत (BJP) प्रतीक्षा करें
पालम जोगिंद्र सोलंकी कुलदीप सोलंकी मांगेराम प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
दिल्ली कैंट वीरेंद्र सिंह कादियान भुवन तंवर प्रदीप कुमार उपमन्यु भुवन तंवर (BJP) प्रतीक्षा करें
राजिंद्र नगर दुरगेश पाठक उमंग बजाज विनीत यादव प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
नई दिल्ली अरविंद केजरीवाल प्रवेश वर्मा संदीप दीक्षित  प्रवेश वर्मा (BJP) प्रतीक्षा करें
जंगपुरा मनीष सिसोदिया तरविंद्र मारवाह फरहद सूरी मनीष सिसोदिया आगे (AAP) प्रतीक्षा करें
कस्तुरबा नगर रमेश पहलवान नीरज बसोया अभिषेक दत्त प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
मालवीय नगर सोमनाथ भारती सतीश उपाध्याय जीतेंद्र कुमार प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
आरके पुरम प्रमीला टोकस अनिल कुमार शर्मा विशेष टोकस प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
महरौली महेंद्र चौधरी गजेंद्र यादव पुष्पा सिंह प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
छतरपुर ब्रह्मा सिंह तंवर करतार सिंह तंवर राजेंद्र तंवर प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
देवली प्रेम कुमार चौहान दीपक तंवर (LJP-RV) राजेश चौहान प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
अंबेडकर नगर अजय दत्त खुशी राम चुनर जय प्रकाश खुशीराम (BJP) प्रतीक्षा करें
संगम विहार दिनेश मोहनिया चंदन चौधरी हर्ष चौधरी प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
ग्रेटर कैलाश सौरभ भारद्वाज शिखा राय गर्वित सांघवी सौरभ भारद्वाज (AAP) प्रतीक्षा करें
कालकाजी आतिशी रमेश बिधूड़ी अलका लांबा रमेश बिधूड़ी (BJP) प्रतीक्षा करें
तुगलकाबाद शाहीराम रोहताश बिधूड़ी विरेंद्र बिधूड़ी प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
बदरपुर राम सिंह नेताजी नारायण दत्त शर्मा अर्जुन भड़ाना नारायण दत्त शर्मा BJP प्रतीक्षा करें
ओखला अमानतुल्लाह खान मनीष चौधरी अरीबा खान मनीष चौधरी (BJP) प्रतीक्षा करें
त्रिलोकपुरी अंजना पर्चा रवि कांत अमरदीप प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
कोंडली कुलदीप कुमार प्रियंका गौतम अक्षय कुमार प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
पटपड़गंज अवध ओझा रविंद्र सिंह नेगी अनिल कुमार रविंद्र सिंह नेगी (BJP) प्रतीक्षा करें
विश्वास नगर दीपक सिंघला ओम प्रकाश शर्मा राजीव चौधरी प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
कृष्णा नगर विकास बग्गा डा. अनिल गोयल गुरुचरण सिंह प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
गांधी नगर नवीन चौधरी अरविंद्र गोयल कमल अरोड़ा प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
शाहदरा जीतेंद्र सिंह शंटी संजय गोयल जगत सिंह प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
सीमापुरी वीर सिंह धींगन केआर रिंकु राजेश लिलोटिया प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
रोहताश नगर सरिता सिंह जितेंद्र महाजन सुरेशवती प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
सीलमपुर जुबैर अहमद अनिल गौर अब्दुल रहमान जुबैर अहमद AAP प्रतीक्षा करें
घोंडा गौरव शर्मा अजय महावर भिष्म शर्मा प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
बाबरपुर गोपाल राय अनिल वशिष्ठ इशराक खान प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
गोकलपुर सुरेंद्र कुमार प्रवीन निवेश इश्वर सिंह प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
मुस्तफाबाद आदिल अहमद खान मोहन सिंह बिष्ट अली मेहंदी प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
करावल नगर मनोज त्यागी कपिल मिश्रा डॉ पीके मिश्रा कपिल मिश्रा (BJP) प्रतीक्षा करें
 कुल 70 सीटें कुल उम्मीदवार 70 कुल उम्मीदवार 68 कुल उम्मीदवार 70 प्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें

अपडेट जारी है…

Share This Article
Leave a comment