दिल्ली पुलिस ने हटवाई अरविंद केजरीवाल की पंजाब पुलिस की सुरक्षा

Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है।

नई दिल्ली।  दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब पुलिस की सुरक्षा हटवाई दी है। इस आदेश पर पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा की अरविंद केजरीवाल को सिक्योरिटी थ्रेट्स हैं, जिसको लेकर हमे चिंता है। फिलहाल दिल्ली पुलिस से हम बात कर रहे हैं।

केजरीवाल बोले- मेरी गाड़ी पर हुआ हमला

वहीं केजरीवाल ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है। अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है। चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है।

Share This Article
Leave a comment