केजरीवाल की रिहाई पर बोले भगवंत मान: तानाशाही के खिलाफ शेर की दहाड़, सत्य की हुई जीत”

अखंड केसरी ब्यूरो :-मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज अरविंद केजरीवाल जी की जेल से रिहाई पर ज़बरदस्त बयान देते हुए कहा कि केजरीवाल की शेर जैसी दहाड़ ने तानाशाही सरकार की जड़ों को हिला दिया है। मान ने कहा कि जैसे ही सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए, तानाशाही के खिलाफ उनकी आवाज़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता। आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि आखिरकार जीत सत्य की ही होती है। भगवंत मान ने कहा कि वो और पार्टी की पूरी लीडरशिप अरविंद जी का स्वागत करने पहुंचे और ये दिन उनके लिए एक ऐतिहासिक पल है।

उन्होंने कहा कि ये फैसला सिर्फ एक व्यक्ति की जीत नहीं है, बल्कि यह सत्य, न्याय और लोकतंत्र की जीत है। भगवंत मान ने तानाशाही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस फैसले से साफ हो गया है कि जनता की आवाज़ को दबाने की कितनी भी कोशिश की जाए, सच को कभी झुकाया नहीं जा सकता।

उन्होंने नारा देते हुए कहा, “इंकलाब जिंदाबाद” और “सत्यमेव जयते”, और यह भी जोड़ा कि केजरीवाल जी की रिहाई एक नई शुरुआत है, एक नए युग की, जहां जनता की जीत होगी और सत्य का परचम लहराएगा।

Share This Article
Leave a comment