मामला संसद की सुरक्षा में सेंध का: दिल्ली पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगते हुए कोर्ट से कहा कि ये आतंकी गतिविधि जैसी घटना थी

7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजे गए चारों आरोपी, कोर्ट में क्या दी दलीलें?

नई दिल्ली/अखंड केसरी ब्यूरो

संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक के मामले में चार आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने सात दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। ये चार आरोपी नीलम आजाद, अमोल शिंदे, सागर शर्मा और मनोरंजन डी हैं। दिल्ली पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगते हुए कोर्ट से कहा कि ये आतंकी गतिविधि जैसी घटना थी। इन चार में से लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूदने और केन के जरिए धुआं फैलाने वाले सागर शर्मा और मनोरंजन डी हैं। वहीं संसद के परिसर में नारेबाजी कर केन के माध्यम से धुआं फैलाने वाले नीलम आजाद और अमोल  शिंदे हैं।

क्या दलीलें दी गई?
दिल्ली पुलिस के वकील ने कोर्ट से कहा कि कैन को महाराष्ट्र से खरीदा गया था। आरोपी अलग-अलग जगहों से हैं। ऐसे में आरोपियों को लखनऊ, गुरुग्राम और मैसूर से लेकर क‌ई जगहों पर लेकर जाना है। इनसे आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनी है। मीटिंग किस जगह की और पैसे किसने दिए से लेकर सब कुछ पता करना है। इस कारण 15 दिनों की रिमांड दी जाए। वहीं दिल्ली पुलिस की इस दलील पर आरोपियों के रिमांड वकील ने कहा कि जांच के लिए 5 दिन काफी है। पुलिस के वकील ने आगे बताया कि उन्होंने संसद भवन के डिप्टी डायरेक्टर सिक्योरिटी की शिकायत पर आईपीसी और यूएपीए की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सागर और मनोरंजन ने संसद गैलरी का पास बनवाया और फिर सदन में कूदकर जूते में छिपाया हुआ कलर बम इस्तेमाल किया. घटना आतंकी गतिविधि जैसी है क्योंकि सुनियोजित साजिश और भारत की संसद पर हमला था।

पुलिस के वकीलों ने कोर्ट से कहा कि आरोपी ने पैम्फलेट दिखाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को लापता व्यक्ति घोषित किया। आरोपियों ने इसमें कहा कि जो व्यक्ति उन्हें ढूंढेगा उसे स्विस बैंक से पैसा दिया जाएगा आरोपियों ने पीएम मोदी को घोषित अपराधी की तरह दिखाया।

कैसे क्या हुआ था?
बुधवार (13 दिसंबर) की दोपहर करीब 1:01 बजे हुई जब खगेन मुर्मू शून्यकाल के दौरान एक मुद्दा उठा रहे थे. एक व्यक्ति आसन के पास जाने की कोशिश में बेंच को पार करने लगा जबकि दूसरा कक्ष में कूदने से पहले दर्शक दीर्घा की रेलिंग से लटकते हुए देखा गया। इसी दौरान नीलम आजाद और अमोल शिंदे परिसर में नारेबाजी कर रहे थे। बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में इन चारों के अलावा इनका साथी विक्की भी है। वहीं छठा आरोपी ललित झा फरार है और उसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Share This Article
Leave a comment