मुंबई एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन क्रैश: विमान के हुए दो टुकड़े, 6 यात्री और दो क्रू मेंबर थे सवार

मुंबई/ब्यूरो

मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार (14 सितंबर) को लैंडिंग करते वक्त एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान रनवे से फिसल गया। विमान में 6 यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीजीसीए ने बताया कि विशाखापटनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे-27 पर उतरते समय फिसल गया। विमान में 6 यात्री और 2 क्रू सदस्य सवार थे। भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर ही थी। मौके पर बचाव कार्य जारी है।

विमान के हुए दो टुकड़े: इस हादसे के बाद की वीडियो में मुंबई एयरपोर्ट पर बारिश के बीच रनवे के पास विमान के मलबे को देखा जा सकता है। हादसे के दौरान विमान में आग लग गई थी जिसपर आपातकालीन सेवाओं ने काबू पा लिया।लियरजेट 45 कनाडा स्थित बॉम्बार्डियर एविएशन के एक डिवीजन द्वारा निर्मित नौ सीटों वाला सुपर-लाइट बिजनेस जेट है।

Share This Article
Leave a comment