लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी का संबोधन: 10 लाख युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने की नई योजना की घोषणा**

लखनऊ

दिल्ली :- लखनऊ में 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन में तिरंगा फहराया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया। उन्होंने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के विकास के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार युवाओं, किसानों, गरीबों और महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा की, जिसके तहत 10 लाख युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश को कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए किसानों को आधुनिक तकनीक और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे उत्पादन और आय में वृद्धि हो रही है। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपील की कि वे एकजुट होकर प्रदेश और देश के विकास में अपना योगदान दें और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने में सहायक बनें।

Share This Article
Leave a comment