दिल्ली में जारी जल संकट के बीच दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा

अखंड केसरी ब्यूरो :-दिल्ली में जारी जल संकट के बीच आज दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर, हरियाणा से दिल्ली को पानी दिलाने का आग्रह किया। इसके अलावा मंत्रियों ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से भी अपील की है कि वे उनके साथ वजीराबाद बैराज का दौरा करें ताकि स्पष्ट हो सके कि हरियाणा सरकार दिल्ली को कितना पानी दे रही है। आज एक प्रेसवार्ता में मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर हरियाणा की वजह से दिल्ली में पैदा जल संकट मामले में दखल करने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं ने कल उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से भी मुलाकात की थी। इस दौरान श्री सक्सेना ने बताया था कि हरियाणा सरकार, दिल्ली को पूरा पानी दे रही है, लेकिन हरियाणा से दिल्ली को सौ एम जी डी पानी कम मिल रहा है, जिस वजह से वजीराबाद में यमुना नदी सूख चुकी है। श्री राय ने कहा कि शहर के लोगों को पूरा पानी दिलाने के लिए, जल मंत्री आतिशी चार दिन से अनशन पर हैं। उन्होंने बताया कि मंत्री आतिशी के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट को देखते हुए आज अनशन स्थल पर ही दिल्ली के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई गई। इस दौरान सभी परिस्थितियों पर चर्चा की गई। मंत्री गोपाल राय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल और हरियाणा सरकार से आग्रह है कि वे दिल्ली के कोटे का पूरा पानी दिलायें।

Share This Article
Leave a comment