केजरीवाल ने कांग्रेस समर्थकों की पुरानी आदत पर कड़ा बयान: “अब कांग्रेस वैसी नहीं रही”

दिल्ली ब्यूरो :- दिल्ली में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस समर्थकों के व्यवहार और पार्टी की वर्तमान स्थिति पर कड़ा बयान देते हुए कहा कि “मैं आज कांग्रेस पार्टी के समर्थकों से बात करना चाहता हूँ”। पिछले दिनों कुछ समर्थक मुझसे मिलने आए और उनसे पूछा गया कि वे किसे वोट देंगे, जिस पर उनका उत्तर रहा कि वे कांग्रेस को वोट देंगे। केजरीवाल ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जब दिल्ली में कांग्रेस का अस्तित्व लगभग गायब हो चुका है, तो फिर भी कांग्रेस को वोट देने का तर्क क्या है। उन्होंने आगे बताया कि ये समर्थक बरसों से कांग्रेस का बटन दबाते आ रहे हैं और यह आदत बन गई है, लेकिन अब कांग्रेस वैसी नहीं रही जैसी पहले थी। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थक पार्टी की जीत के लिए जितना मेहनत करते हैं, उसी समय पार्टी के नेता पार्टी को कमजोर करने में लगे रहते हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का एकमात्र मकसद केवल AAP को हराना है, क्योंकि पार्टी दिल्ली में किसी भी सीट के लिए वास्तविक मुकाबला नहीं कर रही है, बल्कि बीजेपी के साथ मिलकर AAP के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा तैयार किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कांग्रेस के नेता भाजपा नेताओं के खिलाफ कुछ नहीं कहते, बल्कि खास तौर पर AAP नेताओं पर निशाना साधते हैं। अंत में केजरीवाल ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस समर्थक इसी पुरानी आदत के चलते कांग्रेस को वोट देते रहेंगे, तो इससे बीजेपी को फायदा पहुंचेगा और राजनीतिक समीकरण में अनचाही उलझनें पैदा होंगी।

Share This Article
Leave a comment