Jammu&Kashmir : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार (29 सितंबर) को भाषण देते हुए बेहोश होकर मंच पर गिर गए। इसके बाद कुछ मिनट आराम के बाद उन्होंने बैठकर भाषण दिया और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।
नई दिल्ली/अखंड केसरी ब्यूरो
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन (आज 29 सितंबर) को जम्मू में भाषण देते हुएअचानक मंच पर बेहोश होकर गिर पड़े। जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के बरनोटी में वह भाषण दे रहे थे। मंच पर गिरने के बाद उन्हें कुछ मिनट के लिए भाषण को रोकना पड़ा। इसके बाद उन्होंने बैठकर कुछ मिनट भाषण दिया। खरगे ने कहा कि वह 83 साल के हैं अभी मरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं तब तक नहीं मरूंगा जब तक मोदी को सत्ता से नहीं हटा दूंगा।
‘रिमोट-कंट्रोल वाली सरकार चाहते थे PM मोदी’
खरगे ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में कभी चुनाव नहीं कराना चाहती थी। अगर वो चाहती तो एक-दो साल में ही चुनाव हो जाते। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव की तैयारी शुरू कर दी। वे उपराज्यपाल के माध्यम से रिमोट-कंट्रोल वाली सरकार चलाना चाहते थे। खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया। क्या आप ऐसे व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं जो 10 साल में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता? अगर कोई भाजपा नेता आपके सामने आता है, तो उससे पूछें कि वे समृद्धि लाए या नहीं।


