नई दिल्ली/अखंड केसरी ब्यूरो
नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने रविवार शाम 7.25 बजे लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। दिल्ली के रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन प्रांगण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भव्य समारोह में कैबिनेट मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रही हैं। उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनके बेटे अनंत अंबानी, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान समेत कई हस्तियां समारोह में पहुंची हैं। शपथ समारोह में नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, मॉरीशस, सेशेल्स और मालदीव के प्रधानमंत्री/राष्ट्रपति शामिल हुए। इसके अलावा समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों जैसे- कुछ चुनिंदा डॉक्टर, कलाकार, मजदूर, इंजीनियर भी पहुंचे हैं। इससे पहले मोदी रविवार सुबह राजघाट पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और अटल समाधी जाकर पूर्व पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद वार मेमोरियल पहुंचकर वीर शहीदों को नमन किया। पीएम मोदी के साथ 69 कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं। रविवार दोपहर दिल्ली स्थित 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित मोदी आवास पर एनडीए कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित चेहरों के साथ मोदी ने चाय पर चर्चा की।


