पेरिस ओलंपिक में जाने से पहले पीएम मोदी ने भारतीय एथलीटों के साथ हुई चर्चा के दौरान नीरज से मजाकिया अंदाज में चूरमा लाने की फरमाइश की थी। पीएम मोदी ने नीरज की मां को लिखे में पत्र में कहा कि उनके इस उपहार ने उन्हें उनकी मां की याद दिला दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा की मां ने अपने हाथों से बना चूरमा उपहार में दिया। इस पर पीएम मोदी भावुक हो गए और उन्होंने नीरज की मां सरोज देवी को पत्र लिख धन्यवाद दिया और कहा कि उनके इस उपहार ने उन्हें उनकी मां की याद दिला दी। नीरज ने हाल ही में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। नीरज ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता था।
पीएम ने ओलंपिक से पहले की थी फरमाइश
दरअसल, पेरिस ओलंपिक में जाने से पहले पीएम मोदी ने भारतीय एथलीटों के साथ हुई चर्चा के दौरान नीरज से मजाकिया अंदाज में चूरमा लाने की फरमाइश की थी। उस वक्त नीरज ने पीएम मोदी से कहा था, सर चूरमा लेकर आएंगे इस बार। पिछली बार दिल्ली में चीनी वाला चूरमा था, लेकिन आपको हरियाणा का देसी घी और गुड़ का चूरमा खिलाएंगे।’ प्रधानमंत्री ने इस पर कहा था, ‘मुझे तो तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है।’