नई दिल्ली/अखंड केसरी ब्यूरो
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी ने सबसे पहला फैसला देश के किसानों के हित में लिया है। पीएम मोदी सोमवार की सुबह साउथ ब्लॉक पहुंचे। यहां पहुंचते अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन किसान निधि के लिए 20 हजार करोड़ रुपए जारी करने के फैसले पर साइन किए। इस फैसले से देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। पीएम मोदी ने तीसरे टर्म के पहले दिन अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध सरकार है। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं।
अब तक 16 किस्त हो चुकी है जारी
योजना की शुरुआत के बाद से मोदी सरकार अब तक 16 किस्त जारी कर चुकी है। भारत सरकार ने 16वीं किस्त को महाराष्ट्र में आयोजित एक खास कार्यक्रम में जारी किया था। 16वीं किस्त को जारी हुए तीन महीनों से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। ऐसे में पीएम माेदी की ओर से नए आदेश पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद कुछ ही दिनों में नई किश्त किसानों के बैंक अकाउंट में पहुंचने की उम्मीद है।
ऐसे चेक करें… आपको लाभ मिलेगा या नहीं
अगर अपने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम जोड़ें।
पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा। मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरिफाइ करने के बाद आप इसका स्टेटस पता कर सकते हैं।
क्या किसानों को KYC कराना जरूरी है?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए नो योर कस्टमर (KYC) जरूरी हैं। ई-केवायसी के बिना इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आप योजना के लिए पात्र किसान हैं तो जल्द से जल्द ई-केवायसी कर लेना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर ई-केवायसी ऑप्शन पर क्लिक करें। आधार, मोबाइल नंबर और ओटीपी सबमिट करना होगा। इसके अलावा आप सीएससी सेंटर या बैंक जाकर भी केवायसी करवा सकते हैं।
लैंड सीडिंग कराना भी जरूरी?
अगर आपने फॉर्म में बैंक खाता और आधार नंबर गलत लिखा है, या फिर लैंड सीडिंग नहीं कराई है तो इन पस्थितियों में भी आपकी 17वीं किस्त अटक सकती है। ऐसे में किसानों को तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रेशन फॉर्म, खाते की नकल एवं आधार कार्ड जमा कराना होगा।


