प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह 8 या 9 जून को

नई दिल्ली/अखंड केसरी ब्यूरो

पीएम मोदी का शपथ ग्रहण अब 9 जून को होने की बात कही जा रही है। पहले यह खबर आई थी कि पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को होगा। अब इसका डेट एक दिन आगे बढ़ाने की बात कही जा रही है। हालांकि, बीजेपी की ओर से अभी तक इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में इस बात को लेकर सस्पेंस बरकरार है कि प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह कब होगा।

कई पड़ोसी देशों के नेता आमंत्रित किए गए
मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई पड़ोसी देशों को न्योता भेज दिया गया है। जिन देशों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है उनमें भूटान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश और मॉरिशस शामिल हैं। इसके साथ ही भारत के कई मित्र देशों के नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प दहल प्रचंड को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है। गुरुवार को नेपाल के पीएम ने नरेंद्र मोदी को फोन कर बधाई दी। इसके नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर उन्हें धन्यवाद दिया।

इन विदेशी नेताओं को भेजा गया न्यौता
नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए भूटान के नरेश, श्रीलंका के राष्ट्रपति, नेपाल, बांग्लादेश और मॉरिशस के पीएम को न्योता भेजा है। लगातार तीसरा टर्म जीतने पर दुनिया भर के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी बधाई दी है। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने नरेंद्र मोदी को फोन करके चुनाव में जीत की बधाई दी। नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया।

नड्डा के आवास पर बन रही शपथ ग्रहण समारोह की योजना

सूत्राें के मुताबिक पीएम मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर बीजेपी बैठक कर रही है। गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हो रही बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक में इस बारे में अहम निर्णय लिया जाएंगे। कई विदेशी नेताओं को जहां न्योता भेज  दिया गया है। वहीं, अब कौन कौन से नेताओं को आंमंत्रित किया जाएगा इस पर भी विचार किया जा रहा है। इस बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह के साथ ही बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद हैं।

Share This Article
Leave a comment