#WATCH | Amethi: On the statement of Congress General Secretary (Communication) Jairam Ramesh, Union Minister and Lok Sabha MP from Amethi, Smriti Irani says, "I am happy that Jairam Ramesh has accepted my challenge that Rahul Gandhi without Akhilesh Yadav and Mayawati is ready… pic.twitter.com/kozHZdaCy7
— ANI (@ANI) February 20, 2024
नई दिल्ली/अखंड केसरी ब्यूरो
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी से राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती कांग्रेस ने स्वीकार कर ली है. ऐसे में इसके लिए मै तैयार हूं. उन्होंने मंगलवार (20 फरवरी, 2024) को कहा कि मैं इसको लेकर काफी खुश भी हूं. अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ”मुझे खुशी है कि जयराम रमेश ने मेरी चुनौती को स्वीकार किया कि बिना अखिलेश यादव और मायावती के राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं. मैं बीजेपी की कार्य़कर्ता होने के नाते इसका स्वागत करती हूं. अमेठी के वर्करों को इसका बेसब्री से इंतजार है.” उन्होंने आगे कहा कि इसका ऐलान कर दो. दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी से सांसद रहे राहुल गांधी को हरा दिया था. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने स्मृति ईरानी के चुनौती वाले बयान पर कहा था, ”कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सीईसी तय करेंगे कि वो अमेठी से चुनाव लड़ेंगे कि नहीं. माहौल वापसी का है. लोग समझते हैं कि उन्होंने 2019 में एक गलती की और वो राहुल गांधी की वापसी चाहते हैं. चुनौती देना उनका (स्मृति ईरानी) लोकतांत्रिक अधिकार है. हम भागने वाले नहीं हैं.”
स्मृति ईरानी ने क्या कहा?
अमेठी के चार दिन के दौरे पर आई स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर सोमवार (20 फरवरी, 2024) को निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी आज अमेठी यात्रा लेकर पहुंचे हैं. उन्होंने अमेठी को सत्ता का केंद्र तो माना मगर उसकी सेवा नहीं की. यही कारण है कि उनका स्वागत अमेठी की सूनी सड़कों ने किया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी राहुल गांधी की यात्रा में हिस्सा नहीं लिया. यही वजह है कि कांग्रेस को सुलतानपुर और प्रतापगढ से कार्यकर्ता बुलाने पड़े.”


