अखंड केसरी ब्यूरो :-उत्तर प्रदेश में एक ट्रेन हादसा सामने आया है। यूपी के गोंडा के पास डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। ट्रेन नंबर 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गए हैं। यह हादसा गोंडा में झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है। फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस दुर्घटना में कितनी जान-माल की हानि हुई है, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन राहत और बचाव दल तेजी से काम में जुटे हुए हैं।
भारतीय रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। ये नंबर हैं 8957409292 और 8957400965। इसके साथ ही रेलवे की ओर से कमर्शियल कंट्रोल नंबर 9957555984, फुरकेटिंग के लिए नंबर 9957555966, मरियानी के लिए 6001882410, सिमलगुरी के लिए 8789543798, तिनसुकिया के लिए हेल्पलाइन नंबर 9957555959 और डिब्रूगढ़ के लिए 9957555960 हैं। यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए इन नंबरों पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
हादसे के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे के समय ट्रेन में कितने यात्री सवार थे और कितने घायल हुए हैं, इसकी पुष्टि की जा रही है। फिलहाल प्राथमिकता घायल यात्रियों को सुरक्षित निकालने और उन्हें चिकित्सा सहायता पहुंचाने की है। रेलवे के उच्च अधिकारी भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
इस दुर्घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वे पूरी तत्परता से स्थिति को संभालने में लगे हुए हैं और यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। इस हादसे से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त होने पर अपडेट दिया जाएगा। भारतीय रेलवे और राज्य सरकार इस आपात स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो सके।


