पंजाब में बिजली सब्सिडी खत्म: आम जनता को झटका, पेट्रोल-डीजल पर भी बढ़ा वैट

पंजाब

अखंड केसरी ब्यूरो:-पंजाब में आम जनता को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि भगवंत मान सरकार ने बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म करने का निर्णय लिया है। पंजाब कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया गया, जहां 7 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी वाली बिजली योजना समाप्त कर दी गई। साथ ही, पेट्रोल और डीजल पर भी वैट बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम राज्य की वित्तीय स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से उठाया गया है। राज्य सरकार को पेट्रोल और डीजल पर वैट से क्रमशः 150 करोड़ रुपये और 395 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है। हाल ही में राज्य की आर्थिक स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि अगस्त महीने में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में चार दिन की देरी हुई थी। वित्त मंत्री ने मार्च में पेश किए गए बजट में राज्य के कर्ज के 2024-25 तक 3.74 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान जताया था, जो राज्य की कुल जीडीपी का 46 प्रतिशत से अधिक है। ऐसे में सरकार के इस फैसले को आर्थिक दबाव को कम करने की एक बड़ी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment