साल 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता को घर बैठे मतदान सुविधा,

अखंड केसरी ब्यूरो(प्रसार भारती):- साल 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता को घर बैठे मतदान सुविधा,85 वर्ष से अधिक आयु के जिला में 2753 मतदाता,जिला में 3293 दिव्यांग मतदाताओं की संख्या,12 डी फार्म किए गए है जारी,जिला में 66 मोबाइल टीमों का किया गया गठन,एक प्रजाइडिंग ऑफिसर, पोलिंग ऑफिसर,माइक्रो ऑब्जर्वर और सेक्यूरिटी मैन होंगा शामिल,हर पंचायत में चल रहे स्वीप कार्यक्रम,पंचायत जनप्रतिनिधि,महिला मंडल,युवक मण्डल की भागीदारी सुनिश्चित,सभी की भागीदारी की जा रही सुनिश्चित।

वीओ 1 जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 2753 है उन्होंने कहा की इन मतदाताओं के लिए फार्म 12 डी जारी किए गए हैं जिसके बाद यह मतदाता घर बैठे अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे। इन मतदाताओं के अलावा जिला में 3293 दिव्यांग मतदाता भी है और यह भी घर बैठे अपने मतदान का इस्तेमाल कर पाएंगे इन सभी का मतदान कैसे सुनिश्चित किया जा सके इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है।

वीओ 2 DC ने बताया कि बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग मतदाता का मतदान सुनिश्चित करने के लिए 66 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है जो जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में जाएगी और इन चिन्हित मतदाताओं का मतदान करवाना सुनिश्चित करें हर टीम में एक प्रजाइडिंग ऑफिसर, पोलिंग ऑफिसर,माइक्रो ऑब्जर्वर और सेक्यूरिटी मैन शामिल होंगा।

जिला प्रशासन द्वारा जिला की सभी 259 पंचायतो में स्वीप कार्यक्रम भी चलाए जा रहे है। जिसके तहत लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। वही इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडलों और नवयुवक मंडलों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है जिसका सीधा मकसद जिला में शपथ प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाना है।

Share This Article
Leave a comment